• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी, हरियाली में संविधान के अंगीकृत होने के 75 वर्ष होने पर संविधान दिवस को हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज इस पावन अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से और उनके मौखिक अभिव्यक्ति कौशल को प्रदर्शित करने के लिए भाषण और पत्रवाचन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें कक्षा पांचवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।
कक्षा आठवीं से शंकर लाल,निरमा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी आर आर, कृष्णा कुमारी, कविता कुमारी, अशोक कुमार, लक्ष्मण कुमार, कक्षा सातवीं से लक्ष्मी कुमारी पी, संगीता कुमारी, मालाराम, पूजा कुमारी, कक्षा छठी से करुणा कुमारी, रक्षा कुमारी, हीना कुमारी, सुमन कुमारी, भरत कुमार, परमेश्वर, ममता कुमारी, सरिता, रविना कुमारी, खुशी कुमारी, कक्षा पांचवीं से सुरेश कुमार, पूजा कुमारी और डिंपल ने अपनी अपनी अभिव्यक्तियों से संविधान का बखान कर संविधान निर्माताओं खास कर संविधान के जनक बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
भाषण और पत्रवाचन प्रतियोगिताओं के अलावा नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
इस मौके पर इस कार्यक्रम के प्रभारी पुष्पा कुमारी ने संविधान दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए संविधान के उद्देश्यों को समझाया और संविधान के पालन करने की बात कही।
सुरेश गोदारा ने संविधान दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान की सामान्य जानकारी दी।
इस अवसर पर सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, विकाश सियाग, पूजा कुमारी,प्रकाश चंद जाटव आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर भूताराम जाखल ने किया जिन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान की विशेषताओं और उसकी प्रासंगिकता को अपने विचारों से बताई।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक बाबू सिंह राजपूत ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान को सराहा और कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर संविधान का पालन कर इनके मूल्यों पर कटिबद्ध रह कर हमें इनकी हिफाजत करनी चाहिए।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी