• जागो हुक्मरान न्यूज़
जालोर | मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना की बैठक का आयोजन बाबा रामदेव मन्दिर परिसर माण्डवला में आयोजित की गई। इस दौरान पदेन अध्यक्ष छगनलाल साफाड़ा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। वही उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार व कृष्ण कुमार को नियुक्त किया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सचिव पद के लिए भरत कुमार विरास एवं सह सचिव राजाराम, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार और पारस मेघवाल को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अजय चौहान गांव सरदारगढ़ को बनाया गया। वहीँ विधि सलाहकार के पद पर रूपेश बोकड़ा, भगाराम परिहार, पारस कुमार वहीं संगठन मंत्री के पद भैराराम माण्डवला, रमेश कुमार, भगराज बिशनगढ़, चेतन धवल, मालाराम केशवना, चुनिल बांस मुडी को नियुक्त किया गया।
इस दौरान भरत कुमार विरास ने अपने पिता तेजाराम विरास की.स्मृति में समिति को 11 हजार रूपये का चैक भेट किया। इस मौके पर पूर्व सचिव रमेश कुमार, भरत गेहलोत बिशनगढ़, पपाराम, मोहनलाल, जयन्तीलाल गेहलोत बिशनगढ, गमसा विरास, जयंतिलाल विरास, दिनेश कुमार, महेन्द्र विरास, दीपाराम, अचलाराम, मोहन, सोहनलाल, दीपाराम सहित समाज के बद्धिजीवी मौजूद रहे।