• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में गत दिनों शहीद हुए फौजी सुरेन्द्र मंडार की बुधवार को तृतीय पुण्य स्मृति पर दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि दी गई।
सर्वप्रथम फौजी मंडार के चित्र पर गंगाराम बच्छेर, पार्षद खिराज पटीर, एम आर मंडीवाल, संदीप कुमार धानिया, महेश कुमार आलडिया, महावीर प्रसाद बरोड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर फौजी सुरेन्द्र मंडार के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर राकेश कुमार मंडार, जालूराम बसेर, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार मंडार, विनोद चांदेल, छगनलाल मेहरड़ा, बनवारीलाल मंडीवाल, रविकुमार बसेर, प्रमोद बालाण, लक्ष्मणराम धानिया , प्रभु दयाल बालाण, रमेश कुमार बसेर, महावीर प्रसाद बालाण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल