ललिता ने विज्ञान वर्ग में प्राप्त किए 92.80 प्रतिशत अंक, परिवार में खुशी का माहौल, डॉक्टर बनने का सपना
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं। अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। चाहे कठिन परिस्थितियों कितनी भी क्यों ना हो। अपनी सफलता में आड़े नहीं आ सकती हैं। ऐसा हि कुछ कर दिखाया! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ेतर की छात्रा ललिता मेघवाल ने।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में ललिता कुमारी पुत्री वसाराम मेघवाल निवासी बड़सम ने 92.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता की नई इबारत लिख दी हैं।
पिता वसाराम मेघवाल एक पैर से विकलांग टैक्सी ड्राइवर हैं। ललिता का लक्ष्य NEET की तैयारी कर डॉक्टर बनने का सपना है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रधानाचार्य रूडाराम रेबारी एवं गुरूजन को दिया हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी