• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के गोविंदगढ़ व मलिकपुर प्रांगण में राइटिक्स फाउंडेशन परिवार की ओर से बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए। संस्था के अध्यक्ष देशराज वर्मा व सचिव विनोद कुमार वर्मा जयरामपुरा ने बताया कि गोविंदगढ़ व मलिकपुर ग्राम के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन प्रांगण, विद्यालय परिसर, सरकारी परिसर एवं अनेक जगहों पर लगभग 251 परिंडे लगाए। साथ ही पानी डालने की जिम्मेदारी राइटिक्स फाउंडेशन परिवार के द्वारा ली। राइटिक्स फाउंडेशन ने 1100 परिंडे लगाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देशराज वर्मा, सचिव विनोद कुमार वर्मा जयरामपुरा, कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुभाष जांगिड़, सदस्य राहुल वर्मा, पवन वर्मा, किशन, अंतर सिंह, दीपक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया