• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के वार्ड नं. 41 में श्री श्री 1008 श्री संतोष दास जी महाराज की बगीची (वाल्मीकि बगीची ) में श्री श्री 1008 रघुवीर दास जी महाराज का 58 वें भंडारे का विशाल आयोजन पर श्री श्री 108 महंत मस्त गिरी जी महाराज के सानिध्य में श्री रघुवीर दास जी महाराज की नगर भ्रमण के लिए झांकी निकाली गई। रात्रि को जागरण कर सुबह हवन पूजा कर भंडारे (प्रसाद) का वितरण किया गया। आयोजन में दूरदराज से साधु संतों का जमावड़ा रहा। संतो ने प्रसाद ग्रहण करने पर दक्षिणा भी दी गई।
इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गोपाल मास्टर, वेद प्रकाश, माणकचंद, शंकरलाल, राजू फौजी, जगदीश प्रसाद, रामचंद्र, रविकांत, लालचंद, रेमंत गिरी, महंत अनूप कुमार, सुभाष पंवार, मिलन, गोविंद पंवार, हरिप्रसाद, टीकम चंद, पूनमचंद, देवकरण, देवराज, मनोज चांवरिया सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल