• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के गांव खेजड़ा अगुणा बास के 325 घरों में पिछले 10 दिनों से पानी सप्लाई नहीं आने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंडी चेयरमैन इंद्राज सारण के नैतृत्व में पीएचडी विभाग के कार्यलय के आगे विरोध प्रदर्शन किया।
आपणी योजना समिति के ग्राम अध्यक्ष भैराराम सारण ने बताया कि पीएचडी विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पानी की सप्लाई गांव में सहीं ढंग से नहीं हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पांच घरों को लाभ देने के लिए पाइप लाइन में अलग से वॉल लगाया है, जिसके कारण गांव के 325 घरों की पानी सप्लाई प्रभावित हो गई है।
ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। इसके बाद भी पीएचडी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने विभाग के एक्सईएन रामदेव पारीक को ज्ञापन सौपते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते हुए गांव में पानी सप्लाई सहीं तरीके से नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
विभाग के एक्सइएन रामदेव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द समाधान किया जायेगा, और आंदोलन करने जैसी समस्या नहीं आने देगें।
इस मौके पर दीपाराम गोदारा, अध्यक्ष भैराराम सारण, मनसाराम, नौरंगराम मेघवाल, गुलजार मिरासी, संतलाल सारण, लीछुराम मेघवाल, रामचंद्र दानोदिया, पन्नाराम दानोदिया आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।