ग्राम विकास अधिकारियों ने नारे लगाकर सरकार पर जताया रोष,
सरकार दो बार समझौते किए गए लेकिन 2 वर्ष पश्चात भी आदेश जारी नहीं किए : प्रदेशाध्यक्ष शर्मा
शासन एवं सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक पंचायत समिति मुख्यालय पर देते रहेगें अनिश्चितकालीन धरना : मंत्री वर्मा
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा के आदेशानुसार जालसू पंचायत समिति मुख्यालय पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के उपशाखा जालसू अध्यक्ष कालूराम जाट के नेतृत्व में मंगलवार को बाहरवें दिन भी ग्राम विकास अधिकारियों का सात सूत्रीय मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संघ के 7 सूत्री मांग पत्र पर प्रशासन गांव के संग अभियान 1 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च स्तरीय समझौता तथा 11 दिसंबर, 2021 को पंचायत राज मंत्री ने हमारी मांगों को उचित मानते हुए लिखित समझौता किया था, लेकिन इनके 2 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आदेश जारी नहीं किए गए। जिसके कारण प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों में जबर्दस्त आक्रोश है।
जिला प्रतिनिधि डीपी यादव ने बताया कि संगठन की मुख्य मांग यह है कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करना, एसीपी के स्थान कर चयनित वेतनमान लागू करना, अंतर जिला स्थानान्तरण पॉलिसी लागू करना, कैडर पुनर्गठन कर उच्च पद सृजित करना, तीन वर्षो की लंबित पदोन्नतियां करना, डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करना सहित सात सूत्री मांग पत्र की मांगो तथा लिखित समझौतों के आदेश जारी करना है।
उपशाखा जालसू मंत्री सुमन वर्मा ने बताया कि शासन एवं सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देते रहेगें। पुनाना सरपंच रतन लाल शर्मा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान मालीराम यादव, राजकुमार सिंह, संजय कुमार शर्मा, अनिल कुमार स्वामी, पी.डी. यादव, रामस्वरूप कुमावत, रमेश शर्मा, बलवीर सिंह, सतीश यादव, शशि कुमार शर्मा, राकेश जैन, प्रमोद मीणा आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया