• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के वार्ड नं 17 व 18 की वाल्मिकी बस्ती की संयुक्त बैठक रविवार को रेलवे कल्ब में आयोजित हुई। जिसमें रेलवे वाल्मिकी संयुक्त समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से रमेश जैदिया को नियुक्त किया गया।
बैठक में सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे और जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर आगामी बैठक में समाज के जवलंत मुद्दो पर चर्चा की जायेगी।
इस दौरान बैठक में अनिल सियोता, सुरेश घारू, अमीचंद जावा, हरिराम घारू, अनिल जावा, तिलोक झाझोट, लालचंद सियोता, रामचंद्र घारू, बिशंभर दास, रामचंद्र चांवरिया, मिठुलाल ढंजा, दिनेश घारू, अजय जावा, अश्वनी घारू, रामदेव चांवरिया, राजकुमार अटवाल, ओमदत ढंजा, रामावतार पंवार, जगदीश ढंजा, राजेश घारू, संतोष अटवाल, माधवन घारू, लालचंद ढंजा, रमेश ढंजा, मोहन सियोता, लक्ष्मण ढंजा, कमल घारू, रामचंद्र सियोता, राजेश लधड, मनोज सियोता, राम लक्ष्मण सहित समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल