• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया रतनगढ़ स्थित पवन होटल में पहुंचे।

रतनगढ़ पहुंचने पर अनुसूचित जाति व जनजाति समाज द्वारा सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया का सम्मान किया गया।

इस दौरान लालचंद पवांर पूर्व पार्षद, समाजसेवी सेवानिवृत्त AXEAN सुगनचंद मंडार, अनिल कुमार सियोता पार्षद जे पी भाटी, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, संदीप कुमार धानिया, एम आर मंडीवाल, मोहनलाल मंडार, गुगनराम दानोदिया, गोविंद पवांर, दुर्गाराम मेहरड़ा, ताराचंद मेघवाल ने उपाध्यक्ष डिनोगरिया का माला पहनाकर एवं बाबासाहेब की प्रतिमा भेंट कर स्वागत और सम्मान किया।

Report- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *