• जागो हुक्मरान न्यूज़

बाड़मेर | आज मेघवाल समाज छात्रावास कल्याणपुर, जिला बाड़मेर में राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर नितेश आर्य (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा) के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आर्य ने बताया कि समाज के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। अगर समाज शिक्षित होगा तो सामाजिक कुप्रथाओं, कुरीतियों को त्यागकर एक आदर्श नागरिक बनेगा। वृक्ष धरती का श्रंगार है, अगर हम एक पौधा भी पनपा देते हैं तो यह बहु उपयोगी होगा। आप लोग संगठित होकर समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाएं तथा सभी लोग मिलकर कार्य करें।

इस मौके पर अध्यक्ष भीमाराम देवपाल, रूपाराम धुम्बड़ा महासचिव, जीताराम मकवाना कोषाध्यक्ष, बीजाराम गुगरवाल, दीपाराम जयपाल, हरीराम गोयल प्रचार मंत्री, भगाराम देवपाल, हेमाराम सोडा संगठन मंत्री, वरिष्ठ पंच भोलाराम समदड़ी, ठेकेदार रूपाराम परमार, दुदाराम भाटी सुरपुरा, बुधाराम बारूपाल, पीराराम धुम्बड़ा, चुतराराम धुम्बड़ा, अशोक मकवाना, भीखा भाई अम्बेडकर, घमडाराम धुम्बड़ा, संस्थान के संरक्षक गणेशाराम बुनकर, मास्टर भोमाराम बोस, विधि सलाहकार नारायणलाल बागरेचा आदि उपस्थित थे।

अध्यक्ष भीमाराम देवपाल ने मुख्य अतिथि नितेश आर्य व सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *