• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | रविवार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक किशनाराम जी का रामद्वारा, हनुमान भाखरी, नई सड़क,जोधपुर में आयोजित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर किया गया। कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रो स्वामी आत्माराम उपाध्याय, प्रदेश संयोजक बाबूलाल निर्मल (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित), डॉ बाबूलाल चांवरिया साहित्यकार, लेखक, कवि, उद्घोषक, राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश संरक्षक का भी बहुमान किया गया।
ओमप्रकाश मेघवाल घड़सीसर, बीकानेर व अकादमी के बीकानेर जिलाध्यक्ष ताराचंद जयपाल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपने हाथ से बुनी छोटी दरी (आसन) भेंट की गई।
आगामी 25 सितंबर को जोधपुर सम्भाग स्तरीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति महिला सरपंच सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. मूलचंद मेघवाल विभागाध्यक्ष राजकीय लोहिया कॉलेज चुरू को स्टेट कॉर्डिनेटर, भीमाराम मुड़िया, बाड़मेर (एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) को विधि सलाहकार, सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता कांसोटिया जयपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निर्भयदास महंत, सन्त चिमन दास महाराज आश्रम भुरटिया, जोधपुर को संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया।
अकादमी के जोधपुर जिलाध्यक्ष नरपत राज जोरम, बाड़मेर के मास्टर भोमाराम बोस, जैसलमेर के मघाराम कड़ेला, बीकानेर के ताराचंद जयपाल, बीकानेर संभाग अध्यक्ष सुनील कुमार मेघवाल एडवोकेट चुरू, अकादमी के महामंत्री सैयद आरिफ, पंकज मेघवाल मेड़तासिटी आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
हेमलता कांसोटिया द्वारा संविधान की प्रस्तावना की प्रति सभी को भेंट की गई, एडवोकेट भीमाराम मुड़िया द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया, जिसके साथ सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से वाचन किया। कार्यक्रम की समाप्ति अध्यक्षीय भाषण के बाद राष्ट्र गान से किया गया।