• जागो हुक्मरान न्यूज़

तारानगर | अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी तारानगर का 24 वां सम्मेलन कस्बे के इन्द्रलोक भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ तहसील अध्यक्ष पूर्णा राम सरावग द्वारा झंडारोहण के साथ शुरू हुआ।

सम्मेलन का उद्धघाटन जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह द्वारा किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान सभा की स्थापना 1936 से लेकर अब तक किसानों की लड़ाई लड़ने का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज भी किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी है।

सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष- पूर्णा राम सरावग, मंत्री- विक्रम सोनी, कोषाध्यक्ष- मनोहर लाल शर्मा, उपाध्यक्ष-अशोक शर्मा, सुनील पारीक, बाबू लाल दर्जी, संयुक्त मंत्री-जयसिंह सहारण, किशन शर्मा, धर्मपाल दायमा सहित 51सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

सम्मेलन को राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसानों का क्रॉप कटींग रिपोर्ट, रिपोर्ट व रिपोर्ट के अनुसार खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। सरकारें बीमा कम्पनी को लाभ पहुंचाने के लिए सेटेलाइट रिपोर्ट का इस्तेमाल कर किसानों के साथ धोखा कर रही हैं।

अखिल भारतीय किसान सभा संघर्ष को तेज कर किसान की लड़ाई को मजबूत करेंगी। जिला मंत्री उमरावसिंह, शिक्षक नेता रामस्वरूप सहारण, भूमी बिरमी, सुनील पारीक, महावीर जांगिड़, धर्मपाल सांगवान, रामेश्वर लाल सहारण, महेन्द्र पुनियां आदि ने सम्बोधित किया।

सम्मेलन में आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की गई व 11 जुलाई 2022 को उपखंड कार्यालय राजगढ़ के घेराव में शामिल होने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *