• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीकरनपुर | सामाजिक न्याय संघर्ष मंच के बैनर तले गांव जलोकी के सुखदेव प्रकरण व श्रीनगर के रामूराम प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन पड़ाव 15वें दिन भी जारी रहा।
संगठन के बुधवार को धरनास्थल पर समाज के प्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की व फैसला किया पिछले 15 दिनों से प्रशासन पर कोई असर नहीं है ना ही इन दोनों मामलों में प्रशासन ने कोई संतोषजनक कार्यवाही की है जिसके कारण समाज के लोगों में भारी रोष है और आने वाली 5 मई को धरना स्थल पर आम सभा बुलाई जाएगी व उसी दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया गया ।
इससे पहले कल दिनांक 28 अप्रैल को राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा के गंगानगर आगमन पर संगठन ने फैसला किया कि इन दोनों मामलों को लेकर प्रतिनिधिमंडल कल उनसे मुलाकात करेगा इस मामले को लेकर अवगत करवाया जाएगा बैठक में पूर्व उप जिला प्रमुख एडवोकेट भगवान दास, एसएफआई जिलाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सोलंकी, रतिराम मेघवाल, जीत सिंह धरींगावाली लक्ष्मण नायक, नंदराम, बुधराम मेघवाल सहित बड़ी सँख्या में समाज के लोग उपस्थित थे