• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए सांचौर के मूलत: रणोदर, चितलवाना क्षेत्र के निवासी विरधाराम(पशुधन निरीक्षक) पुत्र बाबुलाल बरवड़ ने अपने सुपुत्र कृष्ण बरवड़ के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मेघवाल समाज आरोग्य भवन हेतु 11000 रुपये संस्था के खाते में राशि जमा करवाकर सहयोग किया गया।
बरवड़ राजकीय पशु चिकित्सा उप केंद्र गांधव-बाड़मेर में सेवारत हैं।
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी