• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | एमएस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सिया राम’ की शूटिंग इन दिनों जम्मू कश्मीर में चल रही थी जो कि अब पूरी हो चुकी है।
फिल्म निर्माता मन्नू सैनी ने बताया कि यह मूवी दीपावली स्पेशल है जिसमें बहुत सारे अच्छे संदेश हैं जैसे कि हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा व स्वदेशी वस्तुओं को को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।
मन्नू सैनी ने बताया कि फिल्म जल्दी ही आप सबको देखने को मिलेगी। बता दें फिल्म का निर्देशन मन्नू सैनी और केएस तेजी ने किया है। वही फिल्म में मुख्य भूमिका में जम्मू की मशहूर अदाकारा ख्वाहिश गुप्ता और जोधपुर के वासीद खान ने निभाई है। साथ ही स्थानीय कलाकार दृष्टि, रितिक मल्होत्रा, साहिल बालगोत्रा, देवांश गुप्ता, रेखा आदि ने भी भूमिका निभाई है।
फिल्म का उद्घाटन नारियाल तोड़कर सत्य देवी के द्वारा किया गया। वही सेंटी चौधरी, शिवदीप गुप्ता, डॉ प्रिया गुप्ता, अनुराग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।