स्थाई स्थानांतरण नीति बनाए एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करें

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला चूरू का दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन स्थानीय मीणा गेस्ट हाउस में हुआ।
जिला सभाध्यक्ष गणेश कुमार गहनोलियां की अध्यक्षता एवं सरदारशहर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी मुख्य अतिथि रहे।

नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने बताया कि शिक्षक अपने अध्ययन कार्य के प्रति समर्पित रहे। शिक्षक का कार्य एक सम्मानित कार्य है। देश प्रदेश में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य निश्चित तौर पर शिक्षकों द्वारा किया गया है।

इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों सहित प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण चिराणियां, प्रदेश उपसभाध्यक्ष शीशराम माहिच, अजाक अध्यक्ष मोहनलाल अर्जुन सहीत मंचस्थ अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

करणी शिक्षण संस्थान की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रदेश उप सभाध्यक्ष शीशराम माहिच द्वारा विभिन्न शिक्षक समस्याओं एवं सरकार द्वारा किए गए नीतिगत स्थानांतरण का विरोध किया। जिला अध्यक्ष हुक्माराम बरवड़ ने संगठन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया।

मंचस्थ वक्ताओं द्वारा विभिन्न शिक्षक समस्याओं के साथ साथ, रोस्टर रजिस्टर के संधारण, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, छात्रवृत्ति मूल्य सूचकांक के अनुसार करने, पाठ्यक्रम में बहुजन महापुरुषों की जीवनिया जोड़ने, एसीपी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने, बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने से संबंधित विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर मंथन किया।

अन्य वक्ताओं में सभी तहसील कार्यकारिणी के तहसील अध्यक्ष उन्हें अपने विचार व्यक्त किए यथा चूरू से मदनलाल श्यामपुरा, राजगढ़ से प्रवीण कुमार, तारानगर से जेठाराम पटीर, सरदारशहर से राजकुमार पालीवाल, रतनगढ़ से शीवाराम मेघवाल, सुजानगढ़ से दीपाराम मेघवाल आदि ने संबोधित किया।

सरदारशहर शाखा के गणपतराम बिरट, तहसील मंत्री राजकुमार पालीवाल, गोगराज सामरिया, भानु प्रकाश दानोदिया, हरीराम मेघवाल, धनराज सामरिया, भानीराम बरोड़,ललित कडेला, जयचंद चिनिया, भागीरथ पाटवाल, रामेश्वर कडेला, लुणाराम, बलवंतसिंह सिंहमार, मुकेश मडीवाल,राकेश मेहरा, अनिल चिरानिया, आसाराम चालिया दोबारा सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण, सपा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार आमीर भियाणी, रहीस भियाणी, सजाद फिरोज हाथी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। भागमल एबीईईओ तारानगर के द्वारा संबोधन करते हुए विभागीय स्तर की शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया।

समारोह में मंचस्थ अतिथियों द्वारा पिछले स्तर में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। जिसमे बिहारीलाल शीला, च्यानणमल बाकोलिया सहित जिले भर से शिक्षक थे। समारोह में सुमित्रा इंदलिया, सरोज सामरिया एवं कई शिक्षिकाओं व छात्राओं की उपस्थिति रही।

समारोह में प्रदेश मीडिया प्रभारी एबीएसएस धर्मपाल चंदेल, प्रधानाचार्य रामावतार पिपरालिया, सेवाराम निर्मल, सुमित्रा इंदलियां आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

जिलेभर की सभी तहसीलों से शिक्षक विभिन्न साधनों द्वारा सरदार शहर पहुंचे। सरदार शहर शाखा द्वारा जलपान भोजन की व्यवस्था की गई।‌ इस मौके पर हंसराज सांवा पूर्व जिलाध्यक्ष, सीताराम खरौड़ जिला मंत्री, उम्मेद सुणिया, बीरुराम छापरवाल, आदूराम मेघवाल, राजकुमार चिड़दिया, सीताराम छापरवाल सहित सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन गणपतराम बिरट अध्यापक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *