• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | व्याख्याता स्व. संतुराम आलड़िया की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उनकी जन्मस्थली गांव जादवां मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जादवां के राउमावि में रखा गया।
जिसकी अध्यक्षता मोहन सोनी ने की। रक्तदान शिविर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इंद्रराज खीचड़ थे। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज खीचड़ ने रक्तदान के महत्व बताते हुए आलड़िया परिवार का ऐसे पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य पप्पू कड़वासरा, गोविंद खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल खीचड़, बुधाराम ज्याणी सरपंच गोगासर, केशरदेव आलडिया, रामचंद्र खीचड़, हडमानाराम, गोपालराम पुरणाराम, टोरूराम, नोरगलाल, चुनाराम, झिडुराम, मुलचंद आदि मचसथ अतिथि रहे।
सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल खीचड़ ने संतुराम आलडिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
आलड़िया परिवार की और से राउमावि जादवां को परिवार की और से पांच सीसीटीवी कैमरे भेंट किये। रक्तदान शिविर में 200 युनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाओ को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हैलमेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
रक्तदान शिविर में NSS+2 इकाई एवं स्काउट गाइड के प्रभारी जगदीश खीचड़ एवं सुभाषचंद्र, ओमप्रकाश प सं के नेतृत्व में सहयोग प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर में व्याख्याता स्व. संतुराम आलड़िया के सुपुत्र संदीप कुमार, महेश कुमार, राकेश कुमार आलड़िया ने आगंतुक अतिथियों एवं रक्तदाओ और विधालय परिवार का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर इसराण ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal